Harmanpreet kaur and Smriti Mandhana writes to BCCI,Want Coach Ramesh Powar back | वनइंडिया हिंदी

2018-12-04 64

Harmanpreet Kaur and her deputy Smriti Mandhana have openly come out in Powar’s support, arguing that another change at the helm was not in the team’s interest.The row over Mithali Raj’s exclusion from the ICC Women’s World T20 semifinal versus England refuses to die down with two senior players of the team openly backing Ramesh Powar to get an extension as head coach.However, T20 skipper Harmanpreet Kaur and her deputy Smriti Mandhana have openly come out in Powar’s support, arguing that another change at the helm was not in the team’s interest.

#HarmanpreetKaur #SmritiMandhana #MithaliRaj

कोच रमेश पोवार के कार्यकाल के विवादास्पद अंत के बाद सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम भी बंटी हुई नजर आई। जब टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप कप्तान स्मृति मंधाना ने सीनियर खिलाड़ी मिताली राज के साथ मतभेद के बावजूद कोच रमेश पोवार की वापसी की मांग की। प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने बताया कि हरमनप्रीत और स्मृति ने पोवार को 2021 तक कोच बनाए रखने का समर्थन किया है। पोवार का अंतरिम कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हुआ और बीसीसीआई पहले ही इस पद के लिए नए आवेदन मांग चुका है। पोवार दोबारा आवेदन करने के लिए स्वतंत्र हैं। राय ने कहा, 'हां, उन्होंने पत्र लिखा है कि वे चाहते हैं कि रमेश पोवार अपने पद पर बने रहें।